- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 16 Tamil Nadu men arrested, planning for terror attacks in India
दैनिक भास्कर हिंदी: NIA ने 16 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, आतंकी हमलों को अंजाम देने की थी तैयारी

हाईलाइट
- एनआईए ने शुक्रवार को 14 संदिग्ध आतंकियों की पहचान की है
- न सभी को इस हफ्ते यूएई से डिपोर्ट किया गया था
- 14 संदिग्धों के साथ, दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को 16 संदिग्ध आतंकियों की पहचान की है। इन सभी को इस हफ्ते यूएई से डिपोर्ट किया गया था। अलकायदा, इस्लामिक स्टेट और स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया की विभिन्न विचारधाराओं से ये लोग जुड़े है। सभी को आठ दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है। सभी 16 संदिग्ध तमिलनाडु के हैं।
एनआईए ने आरोप लगाया कि वे अंसारुल्ला नामक एक आतंकवादी ग्रुप बनाने के लिए एक साथ आए थे। ये लोग भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करना चाहते थे। इसके लिए इन्होंने फंड इकट्ठा किया था और इससे आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की तैयारी की थी। ग्रुप के सदस्य चाकू, वाहन और जहर का उपयोग कर लोन-वुल्फ हमलों को अंजाम देने के लिए दूसरों को प्रेरित कर रहे थे।
एनआईए ने एक बयान में कहा, 'आरोपी सक्रिय रूप से भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए लोगों की भर्ती कर रहे थे। ये लोग नियमित रूप से वीडियो और अन्य जिहादी प्रचार सामग्री भी सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर रहे थे, ताकि उनके समर्थकों को विस्फोटक, जहर, चाकू और वाहन के उपयोग से आतंकवादी हमले करने के लिए प्रेरित कर सके।' एनआईए ने दावा किया कि इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सिक्यॉरिटी इस्टेब्लिशमेंट के सूत्रों ने कहा कि संदिग्धों को यूएई से दो बैटों में डिपोर्ट किया गया था। पहले बैच में 7 संदिग्ध 13 जुलाई को और दूसरे बैच में 7 संदिग्धों को 15 जुलाई को डिपोर्ट किया गया था। पकड़े गए संदिग्धों को एक विशेष उड़ान के जरिए चेन्नई ले जाया गया जहां उन्हें एक अदालत में पेश किया गया।
यूएई से डिपोर्ट किए गए इन लोगों की पहचान 58 वर्षीय मोहम्मद इब्राहिम, मीरान घानी (33), गुलाम नबी असथ (37), रफी अहमद (55), मुंतशिर (39), उमर बरोक (48), फ़ारूक (26), मोहम्मद शेख मैथेन (40), अहमद अजरुद्दीन (27), तौफीक अहमद (27), मोहम्मद इब्राहिम (36), मोहम्मद अफज़र (29), मोहिदीन सेनी शाहुल हमीद (59) और फैज़ल शरीफ (44) के रूप में की गई है।
यह संदेह है कि ये लोग तमिलनाडु में इस्लामी संगठन, वहादत-ए-इस्लामी हिंद से जुड़े हुए हैं। पिछले हफ्ते एनआईए ने अंसारुल्लाह की गतिविधियों की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु में तीन लोगों के परिसरों पर छापे मारे। उनमें से एक चेन्नई निवासी सैयद बुखारी था, जो वहादत-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष भी हैं। इसके बाद एजेंसी ने नागापट्टिनम के दो व्यक्तियों - हसन अली और हरीश मोहम्मद - को गिरफ्तार किया।
पिछले हफ्ते आरोपियों के निवास और आधिकारिक परिसर में तलाशी के दौरान, एनआईए ने नौ मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, सात मेमोरी कार्ड, तीन लैपटॉप, पांच हार्ड डिस्क, छह पेन ड्राइव, दो टैबलेट और तीन सीडी/डीवीडी जब्त करने का दावा किया। इसके अलावा पत्रिकाओं, बैनर, नोटिस, पोस्टर और पुस्तकों सहित कुछ दस्तावेज़ भी जब्त किए गए।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Encounter: बारामूला के सोपोर में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा
दैनिक भास्कर हिंदी: जैश का आतंकी बसीर अहमद श्रीनगर से गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम
दैनिक भास्कर हिंदी: NIA को मजबूत करने वाला बिल लोकसभा में पास, शाह बोले- आतंकवाद का करेंगे खात्मा
दैनिक भास्कर हिंदी: NIA ने तमिलनाडु में मारे ताबड़तोड़ छापे, हमले की फिराक में थे आतंकी
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: शोपियां में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर