जम्मू-कश्मीर में कोविड के 168 नए मामले दर्ज, 154 मरीज हुए रिकवर

By - IANS News |20 Sep 2021 2:15 AM GMT
कोरोना वायरस जम्मू-कश्मीर में कोविड के 168 नए मामले दर्ज, 154 मरीज हुए रिकवर
हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर में कोविड के 168 नए मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि जारी रही, पिछले 24 घंटों के दौरान 168 नए मामले सामने आए और 154 मरीज ठीक हुए। अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में जम्मू से 15 और कश्मीर से 153 मरीज शामिल हैं, जबकि 154 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
केद्र शासित प्रदेश में ब्लैक फंगस के 46 मामले हैं। 3,27,941 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3,22,032 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,416 ने दम तोड़ दिया है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,493 है, जिनमें से 227 जम्मू से और 1,266 कश्मीर से हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   19 Sep 2021 4:00 PM GMT
Next Story