गुरुग्राम के गांव में 2 भाइयों की डूबने से मौत

2 brothers drowned in Gurugram village
गुरुग्राम के गांव में 2 भाइयों की डूबने से मौत
गुरुग्राम के गांव में 2 भाइयों की डूबने से मौत
हाईलाइट
  • गुरुग्राम के गांव में 2 भाइयों की डूबने से मौत

गुरुग्राम, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम जिले के बुधेरा गांव में एक सरकारी स्कूल के पास नहर में शनिवार सुबह को एक युवक और उसके किशोर भाई के डूबने की खबर सामने आई है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

अधिकारियों के अनुसार, मनदीप (16) नहर बैंक के पास गया, लेकिन पैर फिसलने से वह उसमें गिर गया। यह देख संदीप (20) अपने भाई को बचाने के लिए नहर में कूद गया, लेकिन दोनों डूब गए। गांव गुरुग्राम से करीब 13 किलोमीटर दूर है।

मृतक उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले थे, लेकिन इन दिनों गुरुग्राम के पटौदी रोड इलाके में रहते थे। दोनों पेंटर का काम करते थे।

पुलिस ने कहा कि घटना सुबह 8 बजे के आसपास हुई और एक राहगीर ने उन्हें नहर से बाहर आने के लिए संघर्ष करता देख, उन्हें इसकी सूचना दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, एक नाव और गोताखोरों के साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड की एक टीम मदद के लिए गई, लेकिन दोनों तब तक डूब चुके थे। करीब 10 बजे उनके शव बरामद किए गए।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई है। जांच जारी है।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   10 Oct 2020 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story