जम्मू-कश्मीर की नाशरी सुरंग में कार दुर्घटना, 2 की मौत
By - Bhaskar Hindi |4 Nov 2020 8:52 AM IST
जम्मू-कश्मीर की नाशरी सुरंग में कार दुर्घटना, 2 की मौत
हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर की नाशरी सुरंग में कार दुर्घटना
- 2 की मौत
जम्मू, 4 नवंबर (आईएएनएस)। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को नाशरी सुरंग के अंदर एक साइड गेट से टकराते हुए एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया। पीड़ित उधमपुर शहर से जम्मू संभाग के रामबन कस्बे में जा रहे थे, तभी ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया।
पुलिस ने कहा, घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 9.2 किलोमीटर लंबी नाशरी सुरंग ने श्रीनगर और जम्मू के बीच की दूरी को लगभग 30 किमी और यात्रा समय को 2 घंटे कम कर दिया है। सुरंग बनने से पटनीटॉप से अब जाना नहीं पड़ता क्योंकि ये रास्ता सर्दियों के महीनों के दौरान बर्फबारी के कारण फिसलन भरा रहता है।
Created On :   4 Nov 2020 2:01 PM IST
Tags
Next Story