चीन के लिए जासूसी के आरोप में पत्रकार सहित 2 अन्य गिरफ्तार

2 others including journalist arrested for espionage for China
चीन के लिए जासूसी के आरोप में पत्रकार सहित 2 अन्य गिरफ्तार
चीन के लिए जासूसी के आरोप में पत्रकार सहित 2 अन्य गिरफ्तार
हाईलाइट
  • चीन के लिए जासूसी के आरोप में पत्रकार सहित 2 अन्य गिरफ्तार

नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में स्वतंत्र रूप से काम करने वाले (फ्रीलांस) पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया है और अब इस मामले के संबंध में एक चीनी महिला व उसके नेपाली सहयोगी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने कहा, चीनी खुफिया विभाग ने भारत से रक्षा संबंधी संवेदनशील जानकारी पहुंचाने के एवज में पत्रकार को एक मोटी रकम दी थी। चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी को शेल कंपनियों के माध्यम से पत्रकार को पैसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

आधिकारिक सेल अधिनियम के तहत सबसे पहले नई दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रहने वाले पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद इन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

डीसीपी ने कहा, पत्रकार के पास से रक्षा संबंधी कुछ दस्तावेज मिले हैं।

कई अखबारों और समाचार एजेंसी में काम कर चुके राजीव शर्मा को सोमवार गिरफ्तार किया गया और इसके अगले दिन उन्हें दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें छह दिन के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी के बाद उनके ट्विटर अकाउंट को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   19 Sep 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story