जम्मू-कश्मीर में कोरोना की रफ्तार धीमी, पिछले 24 घंटे में 93 मामले दर्ज, 203 लोग हुए ठीक

203 people recovered from covid in Jammu and Kashmir and 93 new cases registered
जम्मू-कश्मीर में कोरोना की रफ्तार धीमी, पिछले 24 घंटे में 93 मामले दर्ज, 203 लोग हुए ठीक
Covid-19 जम्मू-कश्मीर में कोरोना की रफ्तार धीमी, पिछले 24 घंटे में 93 मामले दर्ज, 203 लोग हुए ठीक
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में 203 लोग कोविड से उबरे
  • 93 नए मामले
  • 1 की मौत

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के नए मामलों से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं, पिछले 24 घंटों के दौरान 203 मरीज ठीक हुए हैं, 93 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 114 स्वस्थ हुए, 43 नए मामले आए और एक की मौत हुई और 89 मरीज ठीक हुए। कश्मीर संभाग से 50 नए मामले सामने आए। ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या 43 पर रही और कोई नया मामला नहीं आया।

324,295 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 318,838 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,403 लोगों ने दम तोड़ दिया है। सक्रिय मामले कुल 1,054 हैं, जिनमें से 372 जम्मू संभाग से और 682 कश्मीर संभाग से हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   23 Aug 2021 7:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story