राजस्थान में हारे हुए सरपंच को 21 लाख का गिफ्ट

21 lakh gift to the lost sarpanch in Rajasthan
राजस्थान में हारे हुए सरपंच को 21 लाख का गिफ्ट
राजस्थान में हारे हुए सरपंच को 21 लाख का गिफ्ट
हाईलाइट
  • राजस्थान में हारे हुए सरपंच को 21 लाख का गिफ्ट

जयपुर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के जोधपुर जिले के निवासियों ने बहुत कम अंतर से सरपंच का चुनाव हारने वाले एक उम्मीदवार के लिए 21 लाख रुपये एकत्रित किए और यह राशि उन्हे उपहार स्वरूप प्रदान की।

यह घटना जोधपुर के पिपड तहसील के नानन गांव पंचायत की है।

मुकुंड देवासी अपने प्रतिद्वंदी सुंदरी देवी से महज 84 वोटों से हार गए। हालांकि वह ग्रामीणों के लिए कुछ करना चाहते थे और अपना आभार प्रकट करने के लिए वोट ऑफ थैंक्स कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कार्यक्रम में लंच का आयोजन किया था।

कुछ ग्रामीण ने भी आभार स्वरूप 21 लाख रुपये की राशि जमा कर ली, जिसमें 5.51 लाख रुपये की राशि देवासी के दोस्त श्याम चौधरी ने तो वहीं निवर्तमान सरपंच भानाराम ने 1.11 लाख रुपये की राशि दी।

जिसके बाद गांव के कुछ वरिष्ठ वासियों ने देवासी और उसके परिवार को यह राशि भेंट की।

आरएचए/एएनएम

Created On :   13 Oct 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story