कोहरा: धुंध के कारण दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें लेट, यात्री परेशान !
- कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें लेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोहरे और कड़ाके की ठंड की वजह से दिल्ली आने वाली ट्रेनों का देरी से चलने का सिलसिला जारी है। आज रविवार को भी दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें दो से पांच घंटे तक लेट चल रही हैं।
नई दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस 3.30 घण्टे, कटिहार-आनन्द विहार एक्सप्रेस 4.30 घण्टे, इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस दो घण्टे, फरक्का एक्सप्रेस 3.30 घंटे, मुम्बई-अमृतसर-दादर एक्सप्रेस पांच घण्टे, हैदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस पांच घण्टे, हैदराबाद-नई दिल्ली-तेलगांना एक्सप्रेस चार घण्टे ,मुम्बई-दिल्ली-दादर एक्सप्रेस पांच घण्टे देरी से दिल्ली आ रही हैं।
पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस भी 4.45 घण्टे देरी से दिल्ली पहुंच रही है। रेलवे सुत्रों के मुताबिक, फिलहाल कोहरे और ठंड की वजह से ट्रेनों के परिचालन में कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है।
Created On :   5 Jan 2020 10:31 AM IST