अरबों के मालिक सिंधिया की जेब में 25 हजार रुपये नकदी

25 thousand rupees cash in pocket of scindia owner
अरबों के मालिक सिंधिया की जेब में 25 हजार रुपये नकदी
अरबों के मालिक सिंधिया की जेब में 25 हजार रुपये नकदी
हाईलाइट
  • अरबों के मालिक सिंधिया की जेब में 25 हजार रुपये नकदी

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में करोड़ों की संपत्ति मिली है। उनके पास बैंक में भी करोड़ों रुपये की नकदी जमा है। मगर उनकी जेब में (कैश इन हैंड) मात्र 25 हजार रुपये ही हैं। पिछले साल गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान दायर हलफनामे और अब राज्यसभा नामांकन के दौरान घोषित की गई संपत्ति से पता चलता है कि सिंधिया की संपत्ति और सालाना कमाई में पिछले 11 महीनों में इजाफा हुआ है।

सिंधिया की कमाई हर साल बढ़ रही है। ग्वालियर के सिंधिया राजघराने से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए हैं। राज्यसभा के नामांकन के साथ भरे हलफनामे के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया की वार्षिक कमाई 1,57,48,100 रुपये है। इसके अलावा उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी ने चार लाख 75 हजार 240 रुपये, जबकि बेटे महानारायमण सिंधिया ने दो लाख सात हजार 510 रुपये की कमाई दिखाई है। लोकसभा चुनाव के दौरान सिंधिया ने 1,51,56,720 रुपये की वार्षिक कमाई दिखाई थी। अगर बैंक में जमा नकदी को हटाकर देखें तो सिंधिया के पास महज 25 हजार और पत्नी प्रियदर्शिनी के पास 20 हजार की नकदी मौजूद है।

सिंधिया की कुल चल संपत्ति 3,59,31,900 रुपये की है। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सिंधिया ने अपनी चल संपत्ति 3,33,39,827 रुपये दिखाई थी। इस प्रकार 2019 के मुकाबले 2020 में सिंधिया की चल संपत्ति में 25 लाख 92 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव के हलफनामे में पैतृक चल संपत्ति 45 करोड़ 24 लाख रुपये बताई है। सिंधिया के पास कुल पैतृक अचल संपत्ति दो अरब 97 करोड़ रुपये की है। सिंधिया के पास एक अरब 81 करोड़ रुपये की पैतृक कृषि योग्य भूमि भी है।

ज्योतिरादित्य ने विभिन्न बैंकों में 30228252.13 रुपये जमा किए हैं, जबकि पत्नी के पास 662492.50 रुपये, बेटे के नाम 1214622.00 रुपये और बेटी के नाम 229114.00 रुपये बैंक में जमा हैं। सिंधिया के पास 12 करोड़ 67 लाख पांच हजार 183 रुपये कीमत का सोना और 16 करोड़ 34 लाख 94 हजार 692 रुपये की चांदी है। यह सोना और चांदी उन्होंने विरासत से मिलना बताया है। सिंधिया के नाम पर मुंबई के समुद्र महल में दो फ्लैट हैं, जिनकी कीमत उन्होंने 31 करोड़ रुपये दिखाई है।

अचल संपत्ति की बात करें तो सिंधिया का ग्वालियर स्थित आलीशान जय विलास महल 40 एकड़ भू-भाग में फैला है, जिसकी कीमत उन्होंने करीब एक अरब 80 करोड़ रुपये दिखाई है। अन्य आवासीय संपत्तियों की बात करें तो उनके पास रानी महल, हीरावन कोठी, रैकेट कोर्ट, शांति निकेतन, विजय भवन सहित एक दर्जन प्रॉपर्टी हैं। इन अचल संपत्तियों की कीमत दो अरब 97 करोड़ रुपये है।

Created On :   14 March 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story