स्कूल बस और डंपर की टक्कर में 28 बच्चे घायल
By - Bhaskar Hindi |14 Sept 2022 10:00 AM IST
उत्तर प्रदेश स्कूल बस और डंपर की टक्कर में 28 बच्चे घायल
हाईलाइट
- तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी
डिजिटल डेस्क, महोबा। महोबा जिले में बुधवार सुबह तेज रफ्तार डंपर के स्कूल बस से टकरा जाने से 28 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से ज्यादातर को फ्रैक्चर हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने और मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी, तभी तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   14 Sept 2022 11:30 AM IST
Next Story