- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- J&K: Three policemen who were kidnapped by terrorists in south Kashmirs Shopian, found dead
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: 3 पुलिसकर्मियों को किडनैप कर आतंकियों ने की हत्या, 6 ने खौफ में दिया इस्तीफा
हाईलाइट
- दक्षिणी कश्मीर से चार पुलिसकर्मी अचानक लापता हो गए हैं।
- पुलिसकर्मियों के परिजनों को बंधक बना चुके हैं आतंकी
- चारों पुलिसकर्मियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के विरोध में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां इलाके से आतंकियों ने 3 पुलिसकर्मियों और 1 पुलिसकर्मी के भाई को बंधक बनाया था, जिसमें से 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है। जम्मू-कश्मीर के विशेष पुलिस बल (SPO) के फिरदौस अहमद, कुलदीप सिंह और निशान अहमद का शव शुक्रवार बरामद कर लिया गया है, जबकि एक पुलिसकर्मी के भाई अयाज अहमद भट्ट को छोड़ दिया है।
तीन पुलिसवालों की हत्या के बाद 6 पुलिसवालों ने जम्मू कश्मीर पुलिस से इस्तीफा दे दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस में SPO तजामुल हुसैन लोन ने नौकरी छोड़ने की पेशकश वीडियो जारी कर की है। ऐसे ही शबीर अहमद और इरशाद बाबा ने भी SPO पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही आतंकवादियों ने पुलिसवालों के परिजनों को बंधक बना लिया था, जिन्हें कुछ दिन बाद रिहा कर दिया गया था। आतंकी जम्मू-कश्मीर के पंचायत चुनाव का विरोध कर रहे हैं।
Jammu & Kashmir: Three policemen who were kidnapped by terrorists in south Kashmir's Shopian, found dead. pic.twitter.com/OV9xwHrDBn
— ANI (@ANI) September 21, 2018
पाक रेंजर्स ने की थी BSF जवान की हत्या
इसके पहले पाक रेंजर्स ने BSF के जवान की हत्या कर शव के साथ बर्बरता की थी। मंगलवार को सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की थी। फायरिंग में पाक रेंजर्स पीठ में गोली लगने से घायल हो गया था। जिसे पाकिस्तानी रेंजर अपने साथ ले गए थे। करीब 2 घंटों तक अपने साथ रखने के बाद पाक रेंजर ने पहले जवान के दोनों पैर काटे उसके बाद आंखे निकाली बाद में करंट लगाकर हत्या कर दी। इसके बाद पाक रेंजर शव को भारतीय सीमा में फेंसिंग के पास उसका शव छोड़कर चल गए।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चार चरणों में होंगे जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव, 20 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: हिजबुल का एक आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू कश्मीर: 35-A पर सुनवाई 27 तक टली, विरोध में एक हुए अलगाववादी और राजनीतिक दल
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू कश्मीर के लिए अलग संविधान एक गलती थी : NSA अजित डोभाल
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा और शोपियां में सेना का सर्चिंग ऑपरेशन शुरू