कश्मीर से लाए गए 30 कैदी आगरा जेल ले जाए गए

By - IANS News |8 Aug 2019 10:00 AM GMT
कश्मीर से लाए गए 30 कैदी आगरा जेल ले जाए गए
आगरा, 8 अगस्त (आईएएनएस)। कश्मीर से 30 कैदियों को लेकर उड़ा विमान गुरुवार दोपहर को यहां खेरिया हवाईअड्डे पर उतरा, जहां से भारी सुरक्षा के बीच उन्हें 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बोलने से इनकार कर दिया। हवाईअड्डे से लेकर जेल जाने तक के मार्ग में पुलिस का कड़ा पहरा था। ऐसा बताया जा रहा है कि इन कश्मीरी कैदियों को जेल में कड़ी सुरक्षा के साथ रखा जाएगा।
अतिरिक्त बलों, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) और स्वॉट टीमों को भी जेल के बाहर तैनात किया गया है।
--आईएएएनएस
Created On :   8 Aug 2019 3:30 PM GMT
Next Story