नासिक से ट्रेन द्वारा 347 प्रवासी मजदूर भोपाल पहुंचे

347 migrant laborers reach Bhopal by train from Nashik
नासिक से ट्रेन द्वारा 347 प्रवासी मजदूर भोपाल पहुंचे
नासिक से ट्रेन द्वारा 347 प्रवासी मजदूर भोपाल पहुंचे

भोपाल, 2 मई (आईएएनएस)। कोरोना महामारी से बचने के लिए देशव्यापी बंद के कारण फंसे 347 प्रवासी मजदूर शनिवार को रेलगाड़ी द्वारा मध्य प्रदेश पहुंच गए।

इन प्रवासी मजदूरों को लेकर आई ट्रेन भोपाल से 20 किलोमीटर दूर मिसरोद में रोकी गई।

घर जाने की इजाजत देने से पहले इन मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई।

इस दौरान उनके किसी भी रिश्तेदार को उन्हें रिसीव करने की इजाजत नहीं मिली।

Created On :   2 May 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story