जम्मू-कश्मीर: आरएस पुरा सेक्टर में भीषण आग, 40 घर जलकर खाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार को जम्मू-कश्मीर केआरएस पुरा सेक्टर में भीषण आग लग गई। इलाके में भीषण आग लगने से 40 घर जलकर खाक हो गए हैं। आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़िया मौके पर पहुंच चुकी हैं। वहीं राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
40 houses gutted in a fire in #JammuAndKashmir"s RS Pora region. Police says, "5 fire tenders are present on spot. As of now, no loss of there"s no loss of human life. We"re trying to douse the fire. Further investigation underway." pic.twitter.com/6XJyj8C7o4
— ANI (@ANI) May 26, 2018
आरएस पुरा सेक्टर में भीषण आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने मुताबिक, आरएस पुरा इलाके के 40 घरों में आग लगी है। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हम जांच कर रहे हैं। हांलाकि इस भीषण आग में अबतक किसी के मारे जाने या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
A massive fire broke out in a forest in Rajouri. Locals say, "the situation is out of control. The fire is spreading to other areas. Officials are working to control the fire, it is difficult to control the fire here as no fire tenders can reach here." #JammuAndKashmir pic.twitter.com/DRU9Tw9OaG
— ANI (@ANI) May 25, 2018
बता दें कि इससे पहले 26 मई को ही श्रीनगर में राजौरी के जंगलों में भीषण आग लग गई थी। वहीं कुछ दिनों पहले जम्मू के त्रिकुटा पहाड़ी पर भीषण आग लग गई थी। आग की वजह से करीब 25 हजार श्रद्धालू फंस गए थे। आग पर काबू पाने के लिए इंडियन एयरफोर्स की मदद लेनी पड़ी थी। जिला प्रशासन का कहना है कि सिगरेट और बीड़ी पीने वाले अक्सर बिना बुझाए सिगरेट को फेंक देते हैं जिसकी वजह से आग पकड़ने की आशंका बढ़ जाती है।
Created On :   27 May 2018 10:14 AM IST