कोरोना के 44 नए मामले दर्ज; कोई मौत नहीं
- दिल्ली में मिल रहे हैं कोविण-19 को नए मामले
- राजधानी में कोविड संक्रमण दर घटकर 0.07 प्रतिशत हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 14,40,528 हो गये हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। हालांकि, दिल्ली में पिछले दो दिनों में किसी की मौत की खबर नहीं है। शहर में मरने वालों की संख्या 25,095 है, जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड संक्रमण दर घटकर 0.07 प्रतिशत हो गई है। नए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शहर में सक्रिय मामले 346 हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 55 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 14,15,087 हो गई है। वर्तमान में, कुल 144 कोविड रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
98.23 प्रतिशत कोविड रिकवरी दर के साथ, दिल्ली में सक्रिय कोविड-19 मामलों की दर 0.024 प्रतिशत हो गई है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में कुल 59,396 नए टेस्टों में से 48,496 आरटी पीसीआर टेस्ट और 10,900 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं, जिससे अब तक कुल टेस्टों की संख्या 3,02,33,936 हो गई है। वर्तमान में, शहर में 127 कंटेनमेंट जोन हैं। पिछले 24 घंटों में लगाए गये 1,00,316 टीकों में से, 39,017 पहली खुराक और 61,299 दूसरी खुराक दी गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की संख्या 2,14,71,077 है।
(आईएएनएस)
Created On :   17 Nov 2021 9:01 PM IST