गुरुग्राम के ज्वेलरी स्टोर में लुटपाट मामले में 5 गिरफ्तार

5 arrested in looting case in jewelery store of Gurugram
गुरुग्राम के ज्वेलरी स्टोर में लुटपाट मामले में 5 गिरफ्तार
गुरुग्राम के ज्वेलरी स्टोर में लुटपाट मामले में 5 गिरफ्तार
हाईलाइट
  • गुरुग्राम के ज्वेलरी स्टोर में लुटपाट मामले में 5 गिरफ्तार

गुरुग्राम, 20 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम के रोशनपुरा इलाके में कथित रूप से एक ज्वेलरी स्टोर में हुई लूटपाट के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।

गिरफ्तार किए गए गुरुग्राम निवासी आरोपियों की पहचान मिंटू (24), हर्ष उर्फ सागर (19), टोनी (24), कैथल निवासी वरुण उर्फ सोनू (32) और दिल्ली के कापसहेड़ा निवासी सुनील के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, मिंटू और सोनू को तकनीकी सहायता और विशिष्ट इनपुट की मदद से मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

मिंटू और सोनू से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने हर्ष टोनी और सुनील को बुधवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके से गिरफ्तार किया।

गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा, अपराधियों ने लूट में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है और पुलिस को बताया है कि उन्होंने 150 ग्राम सोने के आभूषणों के साथ 13 लाख रुपये की लूट की है। हम सभी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं और लूटी गई वस्तुओं को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   20 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story