मध्य प्रदेश: ग्वालियर में पेंट की दुकान में भीषण आग, 7 की मौत 3 की हालत नाजुक

5 killed, 3 in critical condition due to fire in paint shop in Gwalior
मध्य प्रदेश: ग्वालियर में पेंट की दुकान में भीषण आग, 7 की मौत 3 की हालत नाजुक
मध्य प्रदेश: ग्वालियर में पेंट की दुकान में भीषण आग, 7 की मौत 3 की हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक वार्निश-पेंट की दुकान में लगी आग ने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में सात लोगों की झुलसकर मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदरगंज थाने के रोशनीघर क्षेत्र में स्थित वार्निश-पेंट की दुकान में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई और उसने कुछ ही देर में विकराल रूप लेते हुए ऊपरी मंजिल को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य किया।

Coronavirus India: भारत में बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में मिले 5242 नए मरीज, 157 की मौत, कुल मामले 96 हजार के पार

ग्वालियर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजा बाबू सिंह ने आईएएनएस को बताया कि जिस इमारत में आग लगी है, वह हरिओम मंगल की है। इस इमारत के निचले हिस्से में रानू पेंट और दुर्गा पेंट नाम की दुकान है और ऊपर की मंजिल पर परिवार रहता है। पेंट की दुकान में आग लगी थी, जिसके बाद यह ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। इस अग्निकांड में पांच लोगों की मौत हुई है और तीन की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। पेंट ने इस आग को और तेजी से भड़का दिया।

 

Created On :   18 May 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story