गुजरात में कांग्रेस छोड़ने वाले 5 विधायक भाजपा में शामिल होंगे
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर, 27 जून (आईएएनएस)। गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफ देने वाले आठ में से पांच विधायक शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार, इन पांच विधायकों का औपचारिक स्वागत गांधीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में होगा।
पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जीतू वघानी पार्टी मुख्यालय कमलम् में पांचों विधायकों का स्वागत करेंगे। भाजपा में शामिल होने वाले विधायक हैं- धारी के विधायक रहे जे.वी. काकड़िया, अबदासा के विधायक रहे प्रद्युम्नसिंह जडेजा, करजान क्षेत्र से विधायक रहे अक्षय पटेल, कापरादा के विधायक रहे जीतू चौधरी और मोरबी क्षेत्र के पूर्व विधायक बृजेश मेरजा। कांग्रेस छोड़ने वाले इन पांचों विधायकों के समर्थकों को भाजपा कार्यालय में आकर जमघट लगाने से मना किया गया है।
Created On :   27 Jun 2020 5:01 PM IST