सतना में महिला डकैत साधना सहित 6 गिरफ्तार
सतना, 17 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के सतना जिले की पुलिस ने मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में सक्रिय महिला डकैत साधना पटेल सहित 6 डकैतों को गिरफ्तार किया है और उसके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।
पुलिस से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, सतना जिले के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल द्वारा चलाए जा रहे दस्यु विरोधी अभियान की कड़ी में साधना पटेल गिरोह पर लगातार नजर रखी जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि साधना के दिल्ली-एनसीआर या झांसी के मऊरानीपुर में होने की संभावना थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इनामी डकैत साधना पटेल अपने गिरोह के साथ कडियन मोड़ के जंगल में पुलिया के पास देखी गई है। इस सूचना पर पुलिस टीमों को रवाना किया गया। पुलिस ने जंगल की चारों तरफ से घेराबंदी कर डकैत साधना पटेल और उसके पांच सहयोगियों को पकड़ लिया।
Created On : 17 Nov 2019 1:30 PM