- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- A big statement by the students amid the evacuation struggles issued by the Indian government, said- it would have been better if a missile would have fallen on us
रूस-यूक्रेन युद्ध - : धमाकों के बीच निराश हुए हिंदुस्तानी छात्रों का बड़ा बयान, कहा- अच्छा होता हम पर कोई मिसाइल गिर जाती

हाईलाइट
- यूक्रेन से 219 छात्रों को लेकर एक विमान जल्द भारत पहुंच जाएगा
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। रूस-यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध अभी भी जारी है, उधर रूस बातचीत करने के लिए तैयार है, लेकिन यूक्रेनी सेना के आत्मसमर्पण के बाद मगर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी करते हुए यह साफ कर दिया है कि वो झुकने वाले नहीं है। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी एक बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि युद्ध यूरोप में लौट आया है और एक लंबे युद्ध लिए दुनिया तैयार रहे। इशारा साफ है, यूक्रेन सरेंडर नहीं करने वाला है और अभी और तबाही का सामना करने वाला है क्योंकि रूसी सेना लगभग उनकी राजधानी कीव तक पहुंच चुकी है।
लेकिन इन सबके बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र पिस रहे है। हालांकि, भारतीय सरकार उन्हें एयरलिफ्ट करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। यूक्रेन से 219 छात्रों को लेकर एक विमान जल्द भारत पहुंच जाएगा लेकिन इन तमाम कोशिशों के बीच यूक्रेन से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। एक स्टूडेंट ने वीडियो जारी किया है, जिसमें वो काफी बेबस नजर आ रहा है।
उसने कहा, "हम 10 घंटे से फंसे हैं और इस बॉर्डर पर इंतजार रहे हैं। लेकिन, हमें कोई लेने नहीं आया है। ना किसी ने निकाला है। किसी अफसर ने हमसे संपर्क भी नहीं किया है। हम अपने आपको कितना संभालें। अपने जूनियर को संभालते संभालते हम बेबस हो गए हैं। कल दोपहर 2 बजे से निकले हैं। किसी से संपर्क नहीं हो पाया है। इससे अच्छा होता मर जाते हम लोग। वहीं कोई आकर मिसाइल मार देता हमें। मां-बाप भी नहीं हैं यहां पर। कोई पूछने वाला नहीं है। सिर्फ बातें हो रही हैं कि आपके लिए ऑफिसर्स खड़े हैं। लेकिन यहां कोई अफसर नहीं हैं। कैसे निकलेंगे हम?"
इतना कहते ही वह टूट गया और जोर-जोर से रोने लगा।
पेरेंट्स का आरोप, अफसर नहीं मिले
गौरतलब, है कि अमृतसर के कुल 52 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है, जिनके पेरेंट्स सुबह लिस्ट लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे, लेकिन शनिवार होने के कारण डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा मौजूद नहीं थे। ऐसे में पीए ने इन लोगों को एसडीएम से मिलने के लिए कहा, लेकिन एसडीएम भी मौजूद नहीं थे। आखिरकार, मायूस पेरेंट्स मीडिया के सामने दर्द बयां करके लौट गए।
फिर दोपहर को इन्हीं लोगों को फिर से डीसी दफ्तर में बुलाया गया और यूक्रेन में फंसे उनके बच्चों की पूरी जानकारी ली गई।
खारकीव में फंसे है सारे बच्चे
पेरेंट्स को डीसी ऑफिस में डीआरओ से मुलाकात के बाद कंट्रोल रूम में सारी डिटेल लिखवाने के लिए कहा गया। कंट्रोल रूम में अब तक सिर्फ 20 छात्रों की ही डिटेल है जबकि अमृतसर के ही करीब 52 छात्र बताए जा रहे हैं। कंट्रोल रुम से लगातार बच्चों से और उनके माता-पिता से संपर्क किया जा रहा है। पेरेंट्स का कहना है कि अमृतसर के सारे बच्चे खारकीव में ही फंसे हैं।
फ्लाइट तक नहीं पहुंच पा रहे छात्र
24 तारीख को यूक्रेन से अमृतसर लौटी छात्रा युक्ता ने बताया कि पंजाब के ज्यादातर बच्चे यूक्रेन के खारकीव में ही हैं और वहां के कॉलेज के हॉस्टल में बने बंकर में है। फिलहाल, कॉलेज प्रबंधन खाने पीने का इंतजाम कर रहा है।
पेरेंट्स सुबह डीसी दफ्तर यही गुहार लेकर आए थे कि बच्चों से संपर्क किया जाए और उन्हें बताया जाए कि वह खारकीव से पास के एयरबेस में कैसे पहुंचें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से फ्लाइट्स तो चलाई गई हैं लेकिन उन फ्लाइट्स तक छात्रों का खुद से पहुंचना मुश्किल है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
यूक्रेन और रूस विवाद : रूस पर अमेरिकी प्रतिबंध के बाद चीन की बल्ले बल्ले, स्पेस प्रोजेक्ट से अमेरिका को बाहर कर चीन हासिल कर सकता है बड़ा मौका
रूस-यूक्रेन विवाद: यूक्रेनी फिल्म निर्देशकों ने विश्व से रूस के सूचना युद्ध से लड़ने का आग्रह किया
रूसी आक्रमण: पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन विटाली क्लिट्स्को की तस्वीरें वायरल