हरियाणा में जलतोप बंद करने वाले किसान पर मामला दर्ज

A case has been registered against the farmer who closed the watercourse in Haryana
हरियाणा में जलतोप बंद करने वाले किसान पर मामला दर्ज
हरियाणा में जलतोप बंद करने वाले किसान पर मामला दर्ज
हाईलाइट
  • हरियाणा में जलतोप बंद करने वाले किसान पर मामला दर्ज

चंडीगढ़, 28 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा पुलिस ने जलतोप (वाटर कैनन) को बंद करने वाले 26 वर्षीय किसान नवदीप सिंह पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस किसानों को तितर-बितर करने के लिए जलतोप से पानी की बौछार कर रही थी।

नवदीप के इस साहसी काम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना 25 नवंबर को तब हुई थी, जब सैकड़ों किसान, विशाल बोल्डर, कांटेदार बाड़ और मिट्टी के टीले से अवरुद्ध की गई सड़क से ये बाधाएं हटाने का प्रयास कर रहे थे, ताकि वे दिल्ली पहुंचकर 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर सकें।

किसान नवदीप सिंह और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चादुनी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन पर पुलिस बैरिकेड तोड़ने और अंबाला जिले के पारओ पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों पर एक ट्रैक्टर-ट्रेलर चलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि 2015 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट करने के बाद नवदीप अपने पिता जय सिंह जलबेरा के साथ खेती करने लगा है।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   28 Nov 2020 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story