मुरैना में बैठक के दौरान मोबाइल की घंटी बजने पर 500 रुपये का जुर्माना

A fine of 500 rupees for ringing the mobile bell during a meeting in Morena
मुरैना में बैठक के दौरान मोबाइल की घंटी बजने पर 500 रुपये का जुर्माना
मुरैना में बैठक के दौरान मोबाइल की घंटी बजने पर 500 रुपये का जुर्माना

मुरैना, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अधिकारियों की बैठक में एक सब इंजीनियर के मोबाइल फोन की घंटी बजना उसके लिए भारी पड़ गया। इंजीनियर पर इसके लिए 500 रुपये का जुर्माना लगा गया है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों की बैठक हो रही थी। इसी दौरान सबगलढ़ नगर पालिका के सब इंजीनियर महेंद्र सिंह गर्ग के मोबाइल की घंटी बजने लगी। इस पर कलेक्टर प्रियंका दास ने इंजीनियर पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। यह राशि रेडक्रास में जमा करानी होगी।

बताया गया है कि बैठक में मोबाइल फोन को साइलेंड मोड में रखने के निर्देश हैं, ताकि किसी भी तरह का व्यवधान पैदा न हो। इसी के चलते जब सब इंजीनियर के मोबाइल की घंटी बजी तो उन पर जुर्माना लगाया गया। मुरैना राजधानी भोपाल से लगभग 400 किलोमीटर दूर है।

Created On :   22 Oct 2019 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story