संसद भवन के गेट पर गलती से कारतूस लेकर पहुंचा व्यक्ति, बना तमाशा
By - Bhaskar Hindi |7 March 2020 11:00 AM IST
संसद भवन के गेट पर गलती से कारतूस लेकर पहुंचा व्यक्ति, बना तमाशा
हाईलाइट
- संसद भवन के गेट पर गलती से कारतूस लेकर पहुंचा व्यक्ति
- बना तमाशा
नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। संसद भवन में एक सांसद से मिलने यहां पहुंचा एक व्यक्ति उस वक्त तमाशा बन बैठा जब वह संसद भवन के द्वार पर गलती से जेब में कारतूस लेकर चला गया। हालांकि, इससे कुछ हुआ तो नहीं, मगर गैर-जिम्मेदार शख्स ने खुद का तमाशा जरूर बना लिया।
घटना गुरुवार दोपहर बाद के वक्त की बताई जाती है। पुलिस के मुताबिक अफरा-तफरी मचवाने वाले शख्स का नाम अख्तर खान (44) है। उसकी जेब से 0.32 बोर के कारसूत मिले। पूछताछ में पता चला कि अख्तर को एक सांसद ने मिलने के लिए संसद भवन बुलाया था। धोखे से और जल्दबाजी में वो जेब में पड़े कारतूस निकाल कर रखना भूल गया।
पुलिस और अन्य एजेंसियों ने पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया।
Created On :   7 March 2020 11:00 AM IST
Next Story