केजरीवाल की पत्नी ने ट्वीट के जरिए दी एलजी को चेतावनी !

A Tweet From Unverified Account Of Sunita Kejriwal Cautioning Lg
केजरीवाल की पत्नी ने ट्वीट के जरिए दी एलजी को चेतावनी !
केजरीवाल की पत्नी ने ट्वीट के जरिए दी एलजी को चेतावनी !

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट से दिल्ली के एलजी को लेकर ट्वीट किया गया है। गुरुवार को किए गए इस ट्वीट में लिखा है, अगर आपने सरकार के प्रति गलत किया तो कर्म के मुताबिक फल भोगना पड़ेगा। इस ट्वीट में दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग की बीमारी का हवाला देते हुए लिखा है कि जो बर्ताव उन्होंने आप सरकार के साथ किया था, उसके लिए अब वह पछता रहे हैं। हालांकि यह हैंडल वेरिफाइड नहीं है, लेकिन इसे कई बड़े नेता फॉलो करते हैं जिनमें सीएम अरविंद केजरीवाल भी हैं। इस ट्वीट के बाद सुनीता केजरीवाल बीजेपी नेताओं के अलावा कई अन्य लोगों के निशाने पर आ गई हैं।

 


मालूम हो कि गुरुवार को ट्वीट किए जाने के बाद उसी दिन शाम से सुनीता विवादों में आ गई हैं। जिस ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया उसमें लिखा है, आदरणीय उपराज्यपाल, आपको शायद पता होगा कि पूर्व उपराज्यपाल गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्होंने आप सरकार के साथ जो किया, उसके लिए उन्हें पछतावा भी है। आप सरकार को लगातार परेशान करने के साथ मेरी विधवा बहन को परेशान करना अमानवीय है। यह सब जानते हैं कि कर्म हमेशा साथ रहते हैं। इस ट्वीट के बाद कुछ ऐसे ट्वीटर अकाउंट से इसे रीट्वीट किया गया जिसे आप के समर्थक फॉलो करते हैं। 

 

Created On :   18 May 2018 5:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story