Video: संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी के सामने लगे काला कानून वापस लो के नारे

Video: संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी के सामने लगे काला कानून वापस लो के नारे
हाईलाइट
  • आम आदमी पार्टी के सांसदों ने की नारेबाजी
  • नई दिल्ली में संसद के सेंट्रल हॉल में नारेबाजी की
  • संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा

डिजिटल डेस्क (हैदराबाद)।  संसद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किसानों के हक़ में तमाम कार्यकर्ताओं के साथ विरोध करते हुए नारा दिया कि काला कानू वापस लो। इस दौरान सांसद भगवंत मान ने भी कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ संसद के सेंट्रल हॉल में नारेबाजी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन लोगों की तरफ देखा तक नहीं। यह सब तक हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। 

सांसद संजय सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि "बहरे कानो को सुनाने के लिए तानाशाह सरकार को जगाने के लिए संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो"। 

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कई नेता प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े नजर हैं और वह कुछ नेताओं से बातचीत करके सेंट्रल हॉल से बाहर निकल जाते हैं। 

Created On :   25 Dec 2020 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story