अब्दुल्ला परिवार 7 माह बाद एकसाथ (लीड-2)
- अब्दुल्ला परिवार 7 माह बाद एकसाथ (लीड-2)
श्रीनगर, 14 मार्च (आईएएनएस)। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने यहां हरि निवास में अपने बेटे उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। इससे एक दिन पहले ही फारूक को रिहा किया गया था।
यह पहली बार है, जब पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पिता-बेटे की जोड़ी ने मुलाकात की है।
फारूक के साथ उनकी बेटी साफिया और उसके दो बेटे भी साथ थे।
फारूक की बेटी साफिया अब्दुल्ला ने कहा, वह आज हरि निवास में उमर से मुलाकात करने आए हैं। यह परिवार की प्रस्तावित बैठक थी।
उन्होंने कहा कि फारूक की रिहाई से परिवार को सुकून मिला है और परिवार अब उमर अब्दुल्ला की रिहाई की मांग कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के खतरे और उनके पिता की कैटरेक्ट की सर्जरी को देखते हुए आगंतुकों की संख्या को सीमित किया गया है।
शुक्रवार को रिहाई के तत्काल बाद फारूक ने अपने पिता शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। फारूक के छोटे भाई मुस्तफा कमाल, बड़ी बहन खालिदा और उनके बेटे मुजफ्फर भी उमर से मुलाकात करने उनके आवास आए थे।
भाजपा सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब्दुल्ला परिवार की यह पहली मुलाकात है।
रिहाई के तुरंत बाद, नेशनल कांफ्रेंस के सैकड़ों कार्यकर्ता कश्मीर के विभिन्न भागों से फारूक से मुलाकात करने आए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की। आजाद अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर भाजपा के कठोर आलोचक रहे हैं।
Created On :   14 March 2020 6:00 PM IST