एनटी रामाराव के बेटे अभिनेता और नेता नंदामुरी हरिकृष्णा का सड़क हादसे में निधन

एनटी रामाराव के बेटे अभिनेता और नेता नंदामुरी हरिकृष्णा का सड़क हादसे में निधन
हाईलाइट
  • एनटी रामाराव के बेटे अभिनेता और नेता नंदामुरी हरिकृष्णा का सड़क हादसे में निधन।
  • नंदामुरी हरिकृष्णा तेलंगाना के नालगोंडा में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए।
  • नंदामुरी हरिकृष्णा नेल्लोर से कार से वापस हैदराबाद लौट रहे थे।

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बहनोई और पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव के बेटे नंदामुरी हरिकृष्णा का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। 61 वर्षीय टीडीपी नेता और अभिनेता नंदामुरी हरिकृष्णा तेलंगाना के नालगोंडा में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हरिकृष्णा की पहचान 60 के दशक में एक बेहतरीन चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। हरिकृष्णा एनटी रामाराव के चौथे पुत्र थे। 

 

 

नालगोंडा के एसपी एवी रंगनाथ ने बताया कि नंदामुरी हरिकृष्णा नेल्लोर से कार से वापस हैदराबाद लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कार हरिकृष्णा ही चला रहे थे। हरिकृष्णा के दोनों बेटे जूनियर एनटीआर और कल्याण राम टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं। 2009 में जूनियर एनटीआर भी सड़क हादसे में जख्मी हो गए थे, वहीं हरिकृष्णा के एक और बेटे जानकीराम का 2014 में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। 

Created On :   29 Aug 2018 8:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story