- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Advani said - I am happy for crores of Indians, the decision to give land for the mosque is welcome
दैनिक भास्कर हिंदी: आडवाणी बोले - मैं करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए खुश हूं, मस्जिद के लिए जमीन देने के फैसले का स्वागत

हाईलाइट
- आडवाणी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने आज ऐतिहासिक फैसला दिया है
- उन्होंने कहा कि मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं इसका हिस्सा बना
- 90 के दशक में अडवाणी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए रथ यात्रा निकाली थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार शाम करीब 6.30 बजे भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि भारत और दुनियाभर में रहने वाले करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिल में राम जन्मभूमि के लिए खास जगह है। मैं सभी देशवासियों के लिए खुश हूं। राम और रामायण भारत की संस्कृति, सभ्यता में अहम स्थान रखते हैं। कोर्ट के फैसले से करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान हुआ है। मैं कोर्ट के उस फैसले का भी स्वागत करता हूं, जिसमें जजों की बेंच ने मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है।
LK Advani: It is a moment of fulfillment for me because God Almighty had given me an opportunity to make my own humble contribution to the mass movement, the biggest since India’s Freedom Movement, aimed at the outcome which SC's verdict today has made possible. #AyodhyaJudgment https://t.co/3ri1Uuu74q
— ANI (@ANI) 9 नवंबर 2019
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर राम मंदिर आंदोलन में शामिल रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा है कि अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने आज ऐतिहासिक फैसला दिया है। राम जन्मभूमि को लेकर देश में जो जन आंदोलन चला वो आंदोलन आजादी के आंदोलन के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन रहा और मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं इसका हिस्सा बना।
उन्होंने कहा कि ये फैसला कई दशक से न्यायिक और गैर न्यायिक मोर्चों पर चलने वाले विवाद का अंत है। चूंकि अब अयोध्या का मंदिर-मस्जिद विवाद खत्म हो चुका है तो वक्त आ गया कि हम अपनी कटुता छोड़कर आपस में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति के साथ रहें। राम मंदिर आंदोलन में मैंने हमेशा ये बात कहीं कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण एक शानदार राष्ट्र मंदिर का निर्माण है। सशक्त, संपन्न, शांतिपूर्ण, सौहार्द भरे राष्ट्र निर्माण में जहां सबको न्याय मिले और कोई अलग-थलग न पड़े आइए एक बार फिर हम एक महान उद्देश्य के लिए समर्पित हों।
अडवाणी ने राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली थी रथ यात्रा
गौरतलब है कि आडवाणी ने 90 के दशक में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन किया था। उन्होंने गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा निकाली थी। यही नहीं उस समय लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में राम मंदिर निर्माण कराने का दावा किया था। इसका फायदा बीजेपी को लोकसभा चुनाव में तब हुआ और उसके सांसदों की संख्या लोकसभा में दो से बढ़कर 86 हो गई। आडवाणी की रथ यात्रा ने लगभग 3 दशक पहले काफी सुर्खियां बटोरी। आडवाणी अपने जोशीले और तेजस्वी भाषणों की वजह से हिन्दुत्व के नायक बन गए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या के सर्कल ऑफिसर बोले, SC के फैसले के बाद एक भी घटना नहीं हई
दैनिक भास्कर हिंदी: SC के फैसले पर ओवैसी ने जताई असंतुष्टि, कहा- खैरात में नहीं चाहिए 5 एकड़ जमीन
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन: उद्धव
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : अयोध्या फैसले पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी पर 3 के खिलाफ मुकदमा, 1 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या फैसला : पीएम मोदी बोले - भारत भक्ति की भावना मजबूत करने का समय, अन्य बीजेपी नेताओं ने ये कहा