कमल हासन के बाद तृणमूल के ओ ब्रायन का आप को समर्थन

After Kamal Haasan, Trinamools O Brian supports AAP
कमल हासन के बाद तृणमूल के ओ ब्रायन का आप को समर्थन
कमल हासन के बाद तृणमूल के ओ ब्रायन का आप को समर्थन
हाईलाइट
  • कमल हासन के बाद तृणमूल के ओ ब्रायन का आप को समर्थन

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता से नेता बने मक्कल निधि माइयम के प्रमुख कमल हासन के बाद अब ऑल इंडिया तृणूमल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करने का आग्रह किया।

पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन आप समर्थन में एक वीडियो जारी कर लोगों से पार्टी को वोट देने की अपील की।

उन्होंने 41 सेकेंड के वीडियो में लोगों से विशेष रूप से राजेंद्र नगर से आप उम्मीदवार राघव चड्ढा के लिए वोट करने की अपील की और कहा, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और सभी आप उम्मीदवारों के लिए वोट करें।

आप को तृणमूल का यह समर्थन ऐसे वक्त में मिला है, जब इससे ठीक एक दिन पहले कमल हासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा था, इस नेता का सिर्फ अनुसरण ना करें, बल्कि इनका अनुकरण भी करें।

हासन ने कहा था, यह कोई सलाह नहीं है अपितु एक चुनौती है। इसे स्वीकार करें, मैंने कर लिया है। वह एक नेता हैं और तुम भी और मैं भी। मैं अपने भाई को बाहों में लेकर सलाम करता हूं।

जून 2018 में मुख्यमंत्री केजरीवाल और मंत्रिमंडल में उनके सहयोगियों द्वारा राज निवास पर विरोध के तौर पर बैठने जैसे कई मुद्दों पर तृणमूल और हासन की पार्टी आप का समर्थन करती आई हैं।

Created On :   30 Jan 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story