आगरा : 2 पुलिसकर्मियों ने व्यवसायी को पीटा, निलंबित

Agra: 2 policemen beat up businessman, suspended
आगरा : 2 पुलिसकर्मियों ने व्यवसायी को पीटा, निलंबित
आगरा : 2 पुलिसकर्मियों ने व्यवसायी को पीटा, निलंबित

आगरा, 27 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। दो पुलिस अधिकारियों ने यहां के पॉश इलाके कमला नगर कॉलोनी में बुधवार सुबह एक व्यवसायी की उसके घर के बाहर बेरहमी से पिटाई की, जो आगरा के महापौर नवीन जैन के आवास से महज चंद कदमों की दूरी पर है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच का आदेश दिया है।

पीड़ित राकेश गुप्ता ने कहा कि वह बिना हेलमेट पहने अपने स्कूटर से दवाइयां खरीदने के लिए निकला था, लेकिन जब वह घर लौट रहा था, उसके पीछे-पीछे मोटरसाइकिल पर दो पुलिस वाले आ गए।

गुप्ता को कथित तौर पर कुछ दूरी तक घसीटा गया और डंडे से पीटा गया, जिस कारण उनके शरीर की एक हड्डी टूट गई।

महापौर जैन मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मामले को उठाने का वादा किया।

स्थानीय भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने इसे पुलिस की मनमानी बताया और दावा किया कि पुलिस का एक वर्ग योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहा है।

Created On :   27 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story