ओवैसी की पार्टी की जीत पर गिरिराज सिंह बोले-बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा

AIMIM victory threatens Bihars social harmony: Giriraj
ओवैसी की पार्टी की जीत पर गिरिराज सिंह बोले-बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा
ओवैसी की पार्टी की जीत पर गिरिराज सिंह बोले-बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की किशनगंज विधानसभा सीट जीतकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार विधानसभा में अपना खाता खोल लिया है। एआईएमआईएम की इस जीत को केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने सामाजिक समरसता के लिए खतरा बताया है।

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले सिंह ने शुक्रवार को बिहार के लोगों को सचेत करते हुए ट्वीट कर लिखा, बिहार के उपचुनाव में सबसे खतरनाक परिणाम किशनगंज से उभर कर आया है। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम जिन्ना की सोच वाली है, ये वंदे मातरम से नफरत करते हैं। इनसे बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा है।भाजपा के फायरब्रांड नेता माने जाने वाले गिररिाज सिंह ने बिहार के लोगों को सचेत करते हुए आगे लिखा, बिहारवासियों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि एआईएमआईएम ने बिहार विधानसभा में अपना खाता खोल लिया है। किशनंगज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एआईएमआईएम ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली है। इस उपचुनाव में एमआईएमआईएम के कमरूल होदा ने 10 हजार से अधिक मतों से भाजपा की प्रत्याशी स्वीटी सिंह को पराजित किया।

 

Created On :   25 Oct 2019 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story