मिशन वंदे भारत: लंदन से एयर इंडिया का विमान 329 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंचा

Air India aircraft from London reached Mumbai carrying 329 Indians
मिशन वंदे भारत: लंदन से एयर इंडिया का विमान 329 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंचा
मिशन वंदे भारत: लंदन से एयर इंडिया का विमान 329 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंचा

डिजिटल डेस्क, मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। लंदन से 329 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान रविवार सुबह यहां स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा, कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडान में फंसे 329 भारतीयों को लेकर फ्लाइट एआई-130 छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। उन्होंने आगे कहा कि बाद में सिंगापुर और फिलीपींस से दो अन्य विमानों के रविवार को ही यहां आने की उम्मीद है।

 

Created On :   10 May 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story