एयर इंडिया की उड़ान से 129 लोग ढाका से दिल्ली लाए गए
नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया की एक उड़ान के जरिए शनिवार को 129 लोगों को ढाका से राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर वापस लाया गया।
इस उड़ान का संचालन वंदे भारत मिशन के तहत किया गया था, जो विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाया जा रहा है।
ढाका-दिल्ली फ्लाइट अपराह्न् 3.06 बजे 129 यात्रियों को वापस लेकर आई। जबकि एक और कुवैत-हैदराबाद फ्लाइट के रात नौ बजे आने की उम्मीद है। इस बीच, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिन में दो निकासी उड़ानें संचालित कीं। इनके जरिए शनिवार को दुबई से 356 यात्रियों और तीन शिशुओं को लाया गया और ये उड़ानें चेन्नई में उतरीं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक अधिकारी के अनुसार, पहली उड़ान आईएक्स 612 तीन शिशुओं और 179 यात्रियों के साथ अपराह्न् 1.10 बजे सुरक्षित उतरी। वहीं 177 यात्रियों के साथ दूसरी उड़ान (आईएक्स 540) अपराह्न् लगभग दो बजे लैंड हुई।
इसके अतिरिक्त, इन दोनों एयरलाइनों ने भारत के वंदे भारत मिशन के तहत बड़े पैमाने पर उड़ानों का संचालन किया है, जो विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाया जा रहा है।
Created On :   9 May 2020 6:00 PM IST