दिल्ली में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता, रात तक होगी गंभीर

Air quality deteriorates in Delhi, will be severe by night
दिल्ली में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता, रात तक होगी गंभीर
दिल्ली में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता, रात तक होगी गंभीर
हाईलाइट
  • दिल्ली में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता
  • रात तक होगी गंभीर

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। प्रदूषण के स्तर के बढ़ने के कारण शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी पर विषाक्त धुंध का एक मोटा आवरण नजर आया। इसके साथ हवा का स्तर बहुत खराब की श्रेणी में रहा और अब यह रात तक गंभीर हो जाएगा।

दिवाली की पिछली 5 रातों में फोड़े गए पटाखों ने हवा की गुणवत्ता को आपातकालीन स्तरों पर भेज दिया था। गुरुवार को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने दावा किया था कि पीएम 2.5 (एक घातक प्रदूषक) का स्तर दीवाली के दौरान पटाखे न फोड़े जाने पर पिछले 4 सालों में सबसे कम होने की संभावना है।

इस बीच दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक दोपहर में 378 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। मंत्रालय के सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार हवा की ओवरऑल गुणवत्ता खराब हो गई है और बहुत खराब श्रेणी के उच्च स्तर पर है। शाम तक इसके और बिगड़कर गंभीर श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है।

इसमें कहा गया है, एक्यूआई के मध्यम से उच्च तक बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि आज रात तक पीएम 2.5 का स्तर बहुत खराब होने के बाद भी इसके पिछले 4 सालों में दीवाली के समय के स्तर से बेहतर रहने की संभावना है।

सफर ने अधिकारिक तौर पर एक्यूआई के दिवाली की रात को गंभीर रहने की भविष्यवाणी की है। इसमें अब 15 नवंबर की दोपहर के बाद से सुधार शुरू होने की संभावना है।

एसडीजे/आरएचए

Created On :   14 Nov 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story