उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट की मौत, तीन लोग सुरक्षित

Aircraft Crash in UP TB 20 aircraft flown by trainee pilot from IGRUA crashed in Azamgarh pilot died
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट की मौत, तीन लोग सुरक्षित
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट की मौत, तीन लोग सुरक्षित
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
  • एक प्रशिक्षु पायलट की मौत
  • हेलीकॉप्टर में 4 लोग थे सवार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई, जबकि तीन लोग सुरक्षित बच गए। हेलीकॉप्टर में कुल चार लोग सवार थे। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया।

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के सराय मीर में यह घटना एक खेत में हुई। हेलीकॉप्टर सुबह 11.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में ट्रेनी पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। जबकि दो अन्य पैराशूट की मदद से हेलीकॉप्टर से कूद गए।

मृतक की पहचान प्रशिक्षु पायलट कोणार्क सरन के रूप में हुई है। अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा, हेलीकॉप्टर ने अमेठी के फुर्सतगंज एयरफील्ड स्थित एक पायलट प्रशिक्षण संस्थान, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर अकादमी का था अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Created On :   21 Sep 2020 9:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story