अखिलेश का सरकार पर निशाना, कहा, कोरोना संकट में एक हफ्ते में गन्ना कटाई संभव नहीं

Akhilesh targeted the government, said, sugarcane harvesting is not possible in a week in Corona crisis
अखिलेश का सरकार पर निशाना, कहा, कोरोना संकट में एक हफ्ते में गन्ना कटाई संभव नहीं
अखिलेश का सरकार पर निशाना, कहा, कोरोना संकट में एक हफ्ते में गन्ना कटाई संभव नहीं

लखनऊ , 29 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गन्ना किसानों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि चीनी मिलें किसानों पर एक हफ्ते के अंदर ही कटाई करने का दबाव डाल रही हैं, जो कोरोना के संकट में संभव नहीं है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से गन्ने से लदी हुई ट्रालियों का वीडियो डालते हुए लिखा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगातार खबरें आ रही हैं कि गन्ना किसानों को चीनी मिलों से बकाया भुगतान नही मिलने से, बच्चों की फीस न दे पाने और घर न चला पाने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब चीनी मिलें किसानों पर एक हफ्ते के अंदर ही कटाई का दबाव डाल रही हैं, जो कोरोना-संकटकाल में संभव नहीं है। उप्र में कोई सरकार है क्या?

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, कोरोनाबंदी के दौर में ट्रेन में जन्मे लॉकडाउन यादव के उज्‍जवल भविष्य की कामना। आशा है नोटबंदी के समय लाइन में जन्म लेने पर मजबूर खजांची अब अकेला महसूस नहीं करेगा। अब भाजपा सरकार ये सुनिश्चित करे कि इन बच्चों की आगामी यात्रा, इनके जन्म जैसी कटु परिस्थितियों से बहुत बेहतर हो।

Created On :   29 May 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story