23 मई के बाद टूट जाएगी बुआ, बबुआ और चौधरी की फर्जी दोस्ती, एटा में बोले मोदी

All relations will finish after Lok sabha elections 2019, said pm modi
23 मई के बाद टूट जाएगी बुआ, बबुआ और चौधरी की फर्जी दोस्ती, एटा में बोले मोदी
23 मई के बाद टूट जाएगी बुआ, बबुआ और चौधरी की फर्जी दोस्ती, एटा में बोले मोदी
हाईलाइट
  • गठबंधन को बताया फर्जी दोस्ती
  • यूपी के ऐटा में जनसभा को किया संबोधित
  • विपक्षी पार्टियों पर मोदी ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के एटा में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि एक दोस्ती उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय भी हुई थी, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद दोस्ती भी खत्म हो गई और दुश्मनी में बदल गई। अब एक दोस्ती और हुई है, जिसकी टूटने की तारीख भी तय है, जो फर्जी दोस्ती अभी हुई है वो 23 मई के दिन फिर टूट जाएगी।

इससे पहले मोदी ने बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज पहुंचे थे। विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को भारत माता की जय कहने में भी दर्द होता है। कुछ विपक्षी भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वालों के साथ भी मिले हुए हैं। सबको ये विचार करना चाहिए कि हम जाति-धर्म में बंटने से पहले भारतीय हैं। 

मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके राज में राज्य का विकास हुआ है। जनता ने जो तपस्या की है, उनका हिसाब ब्याज सहित लौटाया जाएगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आरक्षण खत्म करने की झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, देश के लोगों को ऐसी अफवाहों से बचने की जरूरत है।

 

 

 

Created On :   20 April 2019 12:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story