दिल्ली पुलिस रोके शिक्षण संस्थानों के पास मौजूद ड्रग तस्करी के कथित अड्डे : बैजल
नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के मुखिया सहित उनके तमाम आला-मातहतों को दिल्ली के उप-राज्यपाल ने दो टूक कह दिया कि अपराध नियंत्रण पर काबू पाने के लिए पड़ोसी राज्यों से भी सहयोग लें। उन्होंने कहा कि साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में स्थित शिक्षण संस्थानों के आसपास अगर कहीं कोई मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त चल रही हो तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
दरअसल दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था को संभालने के लिए उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस को तलब किया था। बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और उनके तमाम मातहत मौजूद रहे। गुरुवार को आयोजित बैठक में उप राज्यपाल ने साफ कहा कि राजधानी में अपराधों को काबू करने के लिए हर हाल में पडोसी राज्यों से भी समन्वय मजबूत किया जाए।
जब उपराज्यपाल ने स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थाओं के आसपास मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त रोकने को कहा, तो पुलिस ने बताया कि, यह काम काफी समय पहले से ही दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स शाखा कर रही है। मजबूती से क्रियान्वयन के लिए और कदम उठाये जाएंगे।
उपराज्यपाल ने दिल्ली की सीमा में अवैध हथियारों, गोला-बारुद की बिक्री को भी रोकने के लिए निर्देश दिए।
-- आईएएनएस
Created On :   27 Sept 2019 2:30 AM IST