- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Amarinder Singh says, opening of Kartarpur Corridor is clearly ISI game plan
दैनिक भास्कर हिंदी: अमरिंदर सिंह बोले- करतारपुर कॉरिडोर स्पष्ट रूप से ISI का गेम प्लान

हाईलाइट
- पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
- कैप्टन अमरिंदर ने करतारपुर कॉरिडोर को ISI की बड़ी साजिश बताया है।
- अमरिंदर ने कहा कि पंजाब में फिर से आतंकवाद को खड़ा करने के लिए पाकिस्तान इस कॉरिडोर का इस्तेमाल कर सकता है।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर को ISI की बड़ी साजिश बताया है। अमरिंदर ने कहा कि पंजाब में फिर से खालिस्तान मूवमेंट और आतंकवाद को खड़ा करने के लिए पाकिस्तान इस कॉरिडोर का इस्तेमाल कर सकता है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखी थी। इस समारोह में पाकिस्तान के न्योते पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर, हरदीप पुरी और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हुए थे।
अमरिंदर ने कहा, 'करतारपुर कॉरिडोर स्पष्ट रूप से पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी ISI का एक गेम प्लान है। यह पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ रची गई साजिश नजर आती है।' उन्होंने कहा कि पाकिसातान पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने सभी को सावधान रहने की भी हिदायत दी। अमरिंदर सिंह ने ये भी बताया कि करतारपुर कॉरिडोर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह पाकिस्तान क्यों नहीं गए? उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान इसलिए नहीं गए क्योंकि पाकिस्तान आर्मी सीमा पर हमारे देश के जवानों को मरवाने और पंजाब में आतंकवाद भड़काने में लगी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की इस हरकत का शिकार पंजाब के युवा हो रहे हैं।
सिद्धू के करतारपुर कॉरिडोर के कार्यकम के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर अमरिंदर ने कहा कि अकाली दल और बीजेपी ने बेवजह नवजोत सिंह सिद्धू के मामले को तूल दिया। इस वजह से कॉरिडोर के पीछे पाकिस्तान की साजिश की बात दब गई। "कौन है कैप्टन" के सिद्धू के बयान पर अमरिंदर ने कहा कि वह इस बयान से बिल्कुल भी नाराज नहीं है क्योंकि, सिद्धू कई बार कह चुके हैं कि वो उन्हें अपने पिता की तरह मानते हैं।
बता दें कि सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल करतारपुर साहिब कॉरिडोर की 70 साल बाद नींव रखी गई है। पाकिस्तान के न्योते पर इस समारोह में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर, हरदीप पुरी और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हुए थे। आतंकी सरगना हाफिज सईद का करीबी सहयोगी और खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला भी इस समारोह में मौजूद था। इस दौरान चावला ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर बाजवा से मुलाकात की थी।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर के बाद अब PoK के शारदा पीठ तीर्थ को खुलवाने की मांग, महबूबा ने लिखा पत्र
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर कॉरिडोर : इमरान बोले - सिद्धू अगर पाक में भी चुनाव लड़े तो जीत जाएंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर कॉरिडोर : इमरान के कश्मीर वाले बयान पर भारत ने जताई आपत्ती, कहा- पवित्र मौके पर कही गलत बात
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर कॉरिडोर : पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू, खुद को बताया शांतिदूत
दैनिक भास्कर हिंदी: करतारपुर कॉरिडोर को खोलना भारत सरकार की एक बड़ी गलती : सुब्रमण्यम स्वामी