BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, 17 राज्यों में चुनाव प्रभारी नियुक्त
- BJP ने 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
- अमित शाह ने यूपी के लिए सबसे ज्यादा तीन प्रभारी बनाये हैं।
- बुधवार को बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने 17 राज्यों के चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन राज्यों में मिली हार के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बुधवार को बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने 17 राज्यों के चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को ये लिस्ट जारी की है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के लिए सबसे ज्यादा तीन प्रभारी बनाये हैं। बीजेपी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।
बीजेपी ने जिन राज्यों में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं उनमें आंध्र प्रदेश से वी. मुरलीधरन और सुनील देवधर, असम में महेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ में अनिल जैन, बिहार में भूपेंद्र यादव, गुजरात में ओम प्रकाश माथुर, हिमाचल प्रदेश में तीरथ सिंह रावत, झारखंड में मंगल पाणे, मध्य प्रदेश में स्वतंत्र देव सिंह और सतीश उपाध्याय, मणिपुर और नागालैंड में नलिन कोहली, ओडिशा में अरुण सिंह, पंजाब और चंडीगढ़ में कैप्टन अभिमन्यू, राजस्थान में प्रकाश जावड़ेकर और सुंधाशु त्रिवेदी, सिक्किम में नितिन नवीन, तेलंगाना में अरविंद लिम्बावली, उत्तराखंड में थावरचंद गहलोत, यूपी में गोवर्धन झडापिया, दुष्यंत गौतम और नरोत्तम मिश्र।
[removed][removed]Bharatiya Janata Party appoints in-charge co-incharge for 17 states and Chandigarh for 2019 Lok Sabha elections pic.twitter.com/qjrkZx58ct
— ANI (@ANI) December 26, 2018
Created On :   26 Dec 2018 8:13 PM IST