- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Amit Shah attacked on congress and Mamata Banerjee at rallies in West Bengal
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह का ममता पर वार: मंच से लगाए जय श्रीराम के नारे, कहा- 'जो करना हो कर लीजिए'
हाईलाइट
- प. बंगाल में अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
- शाह ने मंच से लगाए जय श्रीराम के नारे, कहा- 'जो चाहो कर लो, नारे लगाने से कोई नहीं रोक सकता
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तीखे प्रहार किए। जय श्रीराम के नारे को लेकर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, बंगाल में जय श्री राम बोलने पर ममता दीदी को ऐतराज हो रहा है। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं दीदी अगर हम श्री राम का नाम भारत में नहीं लेंगे तो क्या पाकिस्तान में लेंगे? इतना ही नहीं शाह ने मंच से जय श्रीराम के नारे भी लगाए और चेतावनी देते हुए कहा- जो चाहे कर लीजिए लेकिन हमें नारा लगाने से कोई नहीं रोक सकता।
जय श्री राम का नारा लगाने से हमें कोई नहीं रोक सकता
रैली के दौरान अमित शाह ने खुद जय श्री राम के नारे लगाए और बंगाल की जनता से भी नारे लगवाए। शाह ने कहा मेरे साथ बोलिये- जय श्री राम, जय जय श्री राम। ममता दीदी अब आपसे जो बन पड़ता है कर लीजिये, जो धारा लगानी है लगा दीजिये। मगर हमें जय श्री राम का नारा लगाने से कोई नहीं रोक सकता।
घटल वालों आप मेरे साथ संघर्ष करने के लिए तैयार हो ना?
— BJP (@BJP4India) May 7, 2019
मेरे साथ बोलिये- जय श्री राम , जय जय श्री राम।
ममता दीदी अब आपसे जो बन पड़ता है कर लीजिये, जो धारा लगनी है लगा दीजिये।
मगर हमे जय श्री राम का नारा लगाने से कोई नहीं रोक सकता: श्री अमित शाह #HarDilMeiModi pic.twitter.com/uv23gT5MOP
मोदी को पीएम नहीं मानने वाले ममता के बयान को लेकर शाह ने कहा, ममता दीदी कहती हैं कि मैं मोदी जी को प्रधानमंत्री नहीं मानती। ममता दीदी आप देश के संविधान पर विश्वास करती हैं या नहीं? आपके न मानने से कुछ नहीं होगा। मोदी जी फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। शाह ने कहा, बंगाल में दीदी ने लोकतंत्र का गला घोंटकर रख दिया है। पंचायत चुनाव में बीजेपी के 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी। बंगाल की जनता को वोट नहीं देने दिया। लोकसभा के चुनाव में वो भी जनता को वोट नहीं देने देती हैं।
Amit Shah in Ghatal, WB: Mamata Didi said that she doesn't consider Modi ji as Prime Minister. According to the Constitution,whosoever people of the country elect is the PM. Aapke na manne se kuch nahi hota, aur 5 saal ki taiyari kar lo Modi Ji phirse ekbar PM ban ne ja rahe hai. pic.twitter.com/iCUZnDt1d8
— ANI (@ANI) May 7, 2019
शाह ने राहुल से पूछा- सच्चाई याद दिलाना अपमान है क्या?
पश्चिम बंगाल के बेलडा में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी पर जमकर हमला किया। राजीव गांधी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, राहुल बाबा कह रहे हैं कि उनके पिता जी का अपमान किया गया। सच्चाई याद दिलाना अपमान है क्या। कांग्रेस के नेता मोदी जी को अपशब्द कहते हैं, गाली देते हैं। पुराने प्रधानमंत्री का अपमान होता है तो कांग्रेसी बिलखने लगते हैं। अभी के प्रधानमंत्री का अपमान होता है तो आप कुछ नहीं कहते हैं।
'23 मई को तय होगा दुर्योधन कौन और अर्जुन कौन'
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी की तुलना दुर्योधन से की है। इस बयान को लेकर शाह ने प्रियंका पर पलटवार करते हुए कहा, अभी-अभी प्रियंका गांधी ने मोदी जी को दुर्योधन कहा, प्रियंका जी देश की जनता 23 मई को तय कर देगी की दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल से घुसपैठियों को करेंगे बाहर, हिन्दू शरणार्थियों को देंगे नागरिकता- अमित शाह
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह बोले- राहुल हिंदूओं को भगवा आतंकवाद कहकर बदनाम ही कर सकते हैं
दैनिक भास्कर हिंदी: No Fake News : राहुल गांधी को सीखना चाहिए अमित शाह से संस्कार ?
दैनिक भास्कर हिंदी: मुफ्ती ने अमित शाह पर साधा निशाना, कहा- वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं बीजेपी अध्यक्ष
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह का बड़ा बयान- घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे, हिंदू और बौद्धों को देंगे शरण