- पश्चिम बंगाल में दोपहर 3:39 बजे तक 66.76 फीसदी हुआ मतदान
- लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इंडियन आर्मी के उप सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला
- चुनाव आयोग ने असम के चार बूथों पर फिर से चुनाव कराने का दिया आदेश
- छत्तीसगढ़ में सड़क किनारे ITBP के जवानों ने IED की बरामद
- गुजरात में कोरोना का कहर, कल से सोमनाथ मंदिर रहेगा बंद
IAF का ऐलान, लापता AN-32 विमान की सूचना देने वाले को मिलेगा 5 लाख रुपए का इनाम
हाईलाइट
- 6 दिन से लापता है भारतीय वायुसेना का विमान AN-32
- विमान के लोकेशन की सूचना 0378-3222164, 9436499477, 9402077267, 9402132477 इन नंबरों पर दे सकते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का विमान AN-32 का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यह विमान पिछले छह दिन से लापता है। सर्च ऑपरेशन में असफलता मिलने के बाद अब एयरफोर्स ने इनाम का ऐलान किया है। वायु सेना ने विमान की सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये इमान देने की घोषणा की है।
डिफेंस पीआरओ विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने शिलॉन्ग में बताया, एयर मार्शल आरडी माथुर, AOC इन कमांड, इस्टर्न एयर कमांड ने 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। लापता AN-32 विमान की पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति या समूह को यह इनाम दिया जाएगा।
Wing Commander, Ratnakar Singh, Def PRO,Shillong:Finder may contact IAF on- 0378-3222164, 9436499477/9402077267/9402132477. IAF is using all its assets&taking help of Army,Arunachal Pradesh civil authorities&other national agencies to locate the missing AN-32 transport aircraft https://t.co/6R4Zupt3fp
— ANI (@ANI) June 8, 2019
विंग कमांडर रत्नाकर ने बताया, लापता विमान के लोकेशन की सूचना 0378-3222164, 9436499477, 9402077267, 9402132477 इन नंबरों पर दिए जा सकते हैं। बता दें कि, वायुसेना अपने इस लापता विमान को ढूंढने की हरसंभव कोशिश कर रही है। सेना, अरुणाचल प्रदेश प्रशासन और अन्य एजेंसिया ढूंढने को में जुटी हुई हैं। शनिवार को भी सर्च अभियान जारी रहा।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने भी शनिवार को जोरहाट का दौरा किया। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया, धनोआ को अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और स्थिति से अवगत कराया गया। इसके बाद उन्होंने उन कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की, जो विमान में सवार थे। विमान की खोजबीन के लिए सोमवार को भारतीय वायु सेना के C-130, AN-32 विमान, दो MI-17 और भारतीय सेना के ALH हेलीकॉप्टरों को लगाया गया था। इसरो भी उपग्रहों की मदद से बचावकर्ताओं की मदद कर रहा है।
गौरतलब है कि, रूस निर्मित विमान ने अरुणाचल प्रदेश के शि-योमि जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए सोमवार को असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी। जमीनी नियंत्रण कक्ष के साथ विमान का संपर्क दोपहर 1 बजे टूट गया था। विमान में चालक दल के 8 सदस्य और 5 यात्री सवार थे।