सड़क हादसे में बाल-बाल बचे अनंत कुमार हेगड़े, कहा "मुझे मारने की साजिश"
डिजिटल डेस्क, हलगेरी। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े मंगलवार रात एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह घटना कर्नाटक के हलगेरी में हुई। जब उनके काफिले को एस्कॉर्ट कर रही एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हेगड़े ने आशंका जताई है कि उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। हालांकि पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रात करीब 11:30 बजे हुई।
A deliberate attempt on my life seems to have been executed just now. A truck on NH, near Halageri in Ranebennur taluk of Haveri district has hit my escort vehicle which tried to hit my vehicle in the first instance. Since our vehicle was in top speed we escaped the hit. pic.twitter.com/2w8zzq26UU
— Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) April 17, 2018
केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने बताया कि उनकी कार की स्पीड अधिक होने से वे आगे निकल गए और टक्कर दूसरी कार से हो गई। हेगड़े ने इस पूरी घटना के बारे में अपने ट्विटर पेज पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि इस घटना में उनका एक स्टाफ बुरी तरह जख्मी हो गया है, उसका कंधा टूट गया है। हेगड़े ने घटनास्थल पर का एक वीडियो भी अपलोड किया है। इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने ट्रक के ड्राइवर को दबोच लिया।
I suspect serious attempt on my life looking at the incident as it doesn"t make an accident. The driver has purposefully tried hitting our vehicle and then hit our escort vehicle which is quiet evident in this video. pic.twitter.com/zAZjGwIWqq
— Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) April 17, 2018
बता दें कि गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर का नाम नासिर है। उन्होंने पुलिस से उम्मीद जताई कि वे इस घटना की पूरी छानबीन करेंगे। हेगड़े ने कहा कि आरोपी चालक से सख्ती से पूछताछ करनी चाहिए। उन्होंने इस घटना पर शक जताते हुए कहा है कि यह सब किसी बड़े षड़यंत्र की कोशिश है। मुझे भरोसा है कि पुलिस इस बात की खुलासा करेगी।
I urge the police to take the case seriously in spilling the truth out from this guy named Nasir. There might be a bigger nexus behind this incident and am sure Police would expose all of them. pic.twitter.com/CXQuEZKMqD
— Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) April 17, 2018
Created On :   18 April 2018 8:03 AM IST