अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन से पहले मुख्तार अंसारी की पत्नी पर भी यूपी पुलिस ने कसा शिकंजा, दोनों पर 50 हजार के इनाम का किया ऐलान

Apart from Atiqs wife Shaista Parveen, the UP police also tightened the noose on Mukhtar Ansaris wife, announced a reward of 50 thousand for both
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन से पहले मुख्तार अंसारी की पत्नी पर भी यूपी पुलिस ने कसा शिकंजा, दोनों पर 50 हजार के इनाम का किया ऐलान
शाइस्ता और अफशां पर पुलिस का शिकंजा! अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन से पहले मुख्तार अंसारी की पत्नी पर भी यूपी पुलिस ने कसा शिकंजा, दोनों पर 50 हजार के इनाम का किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में माफिया का सफाया जारी है। प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद, अशरफ और उसके बेटे असद का खात्मा होने के बाद यूपी पुलिस राज्य को अपराध मुक्त बनाने में लगी हुई है। यूपी पुलिस न केवल माफिया और उनके गुर्गे को गिरफ्तार कर उसे जेल में डालने का काम रही है, बल्कि माफियाओं की बेगम और पत्नी को भी गिरफ्तार करने में लगी हुई है।  इसी बीच  राज्य के गाजीपुर जनपद में पुलिस ने 12 अपराधियों की एक लिस्ट जारी की है। इन सभी अपराधियों पर पुलिस ने इनाम का भी ऐलान कर दिया है। लिस्ट में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का भी नाम शामिल है। 

ईडी भी कर रही तलाश 

जहां एक तरफ यूपी एसटीएफ की टीम शाइस्ता परवीन को ढूंढने में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर अब पुलिस की टीम ने पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अफशां अंसारी पर कोतवाली थाने में 406, 420 और 386 के अलावा 506 के तहत मामला दर्ज है। शाइस्ता की तरह अफशां अंसारी पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी के एक अन्य सहयोगी जाकिर हुसैन पर भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है, हालांकि जाकिर को बिहार में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

मुख्तार अंसारी की पत्नी की तलाश ईडी भी कर रही है, क्योंकि ईडी उससे मनी लॉड्रिंग के मामले में पूछताछ करेगी। इस मामले में उसके पति मुख्तार अंसारी, देवर और सांसद अफजाल अंसारी, विधायक बेटे अब्बास और भाई आतिफ रजा से ईडी पूछताछ कर चुकी है। बात दें कि, इस समय मुख्तार अंसारी और उसका बेटा अब्बास जेल की सलाखों के पीछे है।

50 हजार से लेकर 5 लाख तक इनाम 

अफशां और जाकिर के अलावा इस सूची में कई आपराधी शामिल हैं। इनमें सोनू मुसहर, अमित राय, अंकित राय, अंकुर यादव, अंगद राय, अशोक यादव, वीरेंद्र दुबे और सद्दाम हुसैन शामिल है। इन सभी अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित है। ऐसे में अब साफ हो गया है कि योगी सरकार की अगुवाई वाली यूपी पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अतीक की हत्या के बाद यूपी पुलिस ने राज्य में पल रहे माफियाओं की एक लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में गंभीर अपराध करने वाले आरोपियों को शामिल किया गया है। इन सभी अपराधियों पर 50 हजार से लेकर 5 लाख तक के इनाम घोषित है। 

Created On :   19 April 2023 1:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story