क्या आप सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कर रहे हैं? : शाह

Are you ensuring social distancing? : Shah
क्या आप सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कर रहे हैं? : शाह
क्या आप सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कर रहे हैं? : शाह
हाईलाइट
  • क्या आप सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कर रहे हैं? : शाह

नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगी सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कर रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या लोग कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर दिशानिर्देशों को पालन कर रहे हैं।

गृहमंत्री ने इस बाबत संदेश फैलाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और कहा कि यह समय की जरूरत है।

शाह ने ट्वीट कर कहा, हम इसे सुनिश्चित कर रहे हैं..क्या आप कर रहे हैं?

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक की तस्वीर भी पोस्ट की। यह बैठक इससे पहले आज 7 लोक कल्याण मार्ग में हुई थी।

तस्वीरों में, प्रधानमंत्री और कैबिनेट मंत्री कोरोनावायरस से बचाव के लिए हेल्थ एक्सपर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार कुछ दूरी में बैठे नजर आ रहे हैं।

Created On :   25 March 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story