बिपिन रावत बोले- पाकिस्तान शांति चाहता है तो आतंकी घुसपैठ बंद करें
डिजिटल डेस्क, पहलगाम। अगर पाकिस्तान वाकई शांति चाहता है तो हम चाहते हैं कि वह सबसे पहले अपनी तरफ से आतंकवादियों की घुसपैठ कराना बंद करें। ये कहना है आर्मी चीफ बिपिन रावत का। श्रीनगर से 95 किलोमीटर दूर पहलगाम में एक कार्यक्रम में जनरल रावत शामिल होने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए ये बात कही।
पाकिस्तान सीमा पर नहीं चाहता शांति
बिपिन रावत ने कहा कि घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है। भारत सीमा पर शांति चाहता है, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन के कारण जान-माल का नुकसान हुआ है। जब भी पाकिस्तान की तरफ से ऐसी हरकत होती है तो हमे इसका जवाब देना पड़ता है। हम चुप नहीं बैठ सकते। अगर संघर्ष विराम का उल्लंघन होगा तो हमारी तरफ से भी कार्रवाई की जाएगी।
We want peace at borders but as you know Pakistan continuously violates ceasefire that causes loss of life property and in such a case we have to retaliate but if Pak wants peace, we expect them to take initiative, which will start with them stopping infiltration: Army Chief pic.twitter.com/LmRa6LHWAG
— ANI (@ANI) May 25, 2018
शांति का फायदा लोगों को मिले
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान को रोकने को लेकर आर्मी चीफ ने कहा कि लोगों को शांति भरा वातावरण देना ही इस अभियान को रोकने का मकसद है। मुझे लगता है कि लोग इस बात से खुश है। उन्होंने कहा, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि अगर शांति का यह माहौल कायम रहा तो हम NICO (नॉन इनिशिएशन ऑफ कॉम्बेट ऑपरेशन) को जारी रखने के बारे में विचार करेंगे। लेकिन अगर स्थितियां नहीं सुधरी और आतंकी गतिविधियां जारी रही तो हम ऐसा नहीं कर सकते।
We suspended operations to show ppl atmosphere of peace I believe ppl are happy, if things continue in a similar way we can say that continuing of NICO (Non-Initiation of Combat Operations) can be thought of, but if terrorist activities continue we cannot do so: Army Chief pic.twitter.com/HR21SLu7LT
— ANI (@ANI) May 25, 2018
PAK गोलीबारी में 12 की मौत
बता दें कि पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर पिछले 11 दिन से लगातार गोलीबारी कर रहा है। इससे सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले 40 हजार से ज्यादा लोग घर-बार छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेने चले गए है। पाकिस्तान की फायरिंग में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
Created On :   25 May 2018 6:26 PM IST