चीन के सीमावर्ती अरुणाचल के गांव में सेना ने दी फोन कनेक्टिविटी

Army gives phone connectivity in Chinas border village of Arunachal
चीन के सीमावर्ती अरुणाचल के गांव में सेना ने दी फोन कनेक्टिविटी
चीन के सीमावर्ती अरुणाचल के गांव में सेना ने दी फोन कनेक्टिविटी
हाईलाइट
  • चीन के सीमावर्ती अरुणाचल के गांव में सेना ने दी फोन कनेक्टिविटी

इटानगर, 19 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने चीन के सीमावर्ती अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के मागो-चूना के दूरदराज गांव के ग्रामीणों के लिए मुफ्त में मोबाइल टेलीफोन बूथ स्थापित किया है। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी शनिवार को दी।

जीएसएम के (ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्यूनिकेशन) पब्लिक कॉल ऑफिस (पीसीओ) ने स्थापित किया, ताकि लोग अपनी जरुरतों के हिसाब से दूसरों के साथ बातचीत कर सकें।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पी खोंगसई ने कहा कि मैगो-चूना के दूरदराज के क्षेत्रों में संचार सुविधा नहीं है, वहां टेलीफोन कनेक्टिविटी 28 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने कहा कि टेलीफोन कनेक्टिविटी न होने के कारण यहां के समाजिक जीवन को बढ़ावा देने में समस्या होती थी। इस सुविधा की उपलब्धता से खुशी हुई है, इससे अवसर के कई नए रास्ते खुलेंगे।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   19 Sep 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story