मेजर गोगोई के खिलाफ कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश, युवती के साथ होटल में पकड़ाए थे
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। आर्मी ने मेजर लीतुल गोगोई के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया है। दरअसल मेजर गोगोई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुछ दिन पहले एक होटल से युवती के साथ हिरासत में लिया था। पुलिस ने इस मामले में मेजर के बयान लेने के बाद उन्हें उनकी यूनिट के हवाले कर दिया था। बता दें कि नितिन लीतुल गोगोई वहीं मेजर हैं जिन्होंने पिछले साल सेना की टीम को पथराव से बचाने के लिए एक पत्थरबाज को गाड़ी के बोनट पर बांध दिया था।
Army has ordered Court of Inquiry against Major Gogoi and appropriate action will be taken after the inquiry is finalized: Indian Army https://t.co/EoyGWp8tAa
— ANI (@ANI) May 25, 2018
सजा ऐसी होगी की उदाहरण स्थापित होगा
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इंडियन आर्मी के हवाले से बताया कि आर्मी ने मेजर गोगोई के खिलाफ कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया है। जब इनक्वायरी पूरी हो जाएगी तो उचित एक्शन लिया जाएगा। इससे पहले आर्मी चीफ बिपिन रावत ने दो टूक कहा था कि इंडियन आर्मी में अगर कोई भी चाहे वो किसी भी रैंक का हो गलत करता है और ये हमारे संज्ञान में आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर मेजर गोगोई ने कुछ गलत किया है तो उन्हें उचित सजा मिलेगी, सजा भी ऐसी होगी कि ये एक उदाहरण स्थापित करेगी।
If anyone in Indian Army, at any rank, does any wrong it comes to our notice then strictest action will be taken. If Major Gogoi has done something wrong then I can say that he will be given due punishment the punishment will be such that it will set an example: Army Chief pic.twitter.com/vO2hdeqilx
— ANI (@ANI) May 25, 2018
होटल स्टाफ ने मना किया तो हो गया विवाद
कश्मीर की लोकल मीडिया के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर गोगोई ने श्रीनगर के डलगेट इलाके में स्थित द ग्रैंड ममता होटल का रूम बुक कराया था। एक स्थानीय लड़की और युवक होटल में मेजर के रूम में जाना चाहते थे। होटल स्टाफ ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया, तो वहां विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान होटल स्टाफ और इनके बीच बहस होने लगी। कुछ देर बाद वहां आस-पास के लोग जमा हो गए। मामला शांत न होता देख पुलिस को वहां बुला लिया गया जो तीनों को अपने साथ ले गई।
सोर्स मीटिंग के लिए आए थे होटल
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मेजर ने अपने बयान में कहा है कि वह एक ‘‘सोर्स मीटिंग’’ के लिए होटल आए थे। लीतुल गोगोई के नाम पर होटल में दो अतिथियों के एक रात के प्रवास के लिए ऑनलाइन बुकिंग हुई थी। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) स्वयम प्रकाश पाणि ने पुलिस अधीक्षक (उत्तर) को घटना की जांच के आदेश दिए थे। पाणि ने निर्देश दिया था कि इस मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपी जाए। पुलिस ने जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज और मेजर द्वारा भरा गया कमरा आरक्षित करने का फॉर्म होटल संचालक से मांगा था।
अनमैरिड कपल्स को नहीं देते रूम
इस मामले में होटल मालिक मंज़ूर अहमद ने कहा था कि रूम लीतुल गोगोई के नाम से ऑनलाइन बुक कराया गया था। एक व्यक्ति स्थानीय लड़की के साथ वहां आया और रूम में जाने के लिए कहने लगा। हमारे होटल मैनेजर ने उससे उसका और लड़की का आइडेंटिटी कार्ड मांगा। चूंकि लड़की स्थानीय थी इसलिए रोका गया। हमारी होटल पॉलिसी के अनुसार हम लोकल अनमैरिड कपल्स को रूम उपलब्ध नहीं कराते।
Created On :   25 May 2018 5:19 PM IST