- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
कश्मीर में सेना सख्त, आतंकी बने छात्र समेत 2 आतंकवादियों को किया ढेर

हाईलाइट
- कश्मीर में सेना सख्त।
- आतंकी बना बीटेक छात्र 'मलिक' मारा गया।
- सर्च अभीयान जारी।
डिजटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। आज जम्मू कश्मीर पुलिस को घाटी के दूरूस गांव में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेर लिया। एक्शन होते देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी लेकिन वो सेना के सामने ज्यादा देर टिक नही पाए। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियो को मार गिराया जिनमे से एक बीटेक का छात्र था और हाल ही में आतंकवादी बना था। सर्च अभियान अब भी जारी है।
#UPDATE Sopore Encounter: Two terrorists have been gunned down by security forces. Search operation continues. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/Ou4xZ51d1r
— ANI (@ANI) August 3, 2018
आतंकी बना 'मलिक' बीटेक का छात्र था
मारे गए दोनो आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं लेकिन इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इनमें से एक आतंकी का नाम खुर्शीद अहमद मलिक है, मलिक के आतंकी संगठन में शामल होने की सूचना भी मिली थी। मलिक बीटेक का छात्र था और कई दिनों से लापता था, मलिक के परिवार ने एक वीडियो जारी कर उससे घर लौटने की अपील भी की थी।
गुरुवार को कुपावड़ा में दो आतंकी मारे गए थे
घाटी के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर किया था। पुलिस ने बताया कि खुमरियाल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू किया। कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि "छिपे हुए आतंकवादियों को ललकारने पर उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनके हथियारों को सेना ने कब्जे में ले लिया है।
Two terrorists killed in #Kupwara of proscribed HM terror outfit. Weapon snatched from policeman day before yesterday recovered.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) August 2, 2018