अदालत के आदेश पर राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और नायडू के बेटे एन लोकेश ने कहा है कि उनके पिता और टीडीपी के अन्य नेता अदालत में हाजिर होंगे। टीडीपी प्रवक्ता लंका दिनाकर ने इसे अमित शाह और और पीएम नरेंद्र मोदी की साजिश करार दिया है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Arrest warrant has been issued by Maharashtras Court against AP CM Naidu
दैनिक भास्कर हिंदी: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ महाराष्ट्र में गिरफ्तारी वारंट जारी
हाईलाइट
- वारंट में नायडू के अलावा 14 और लोगों का नाम
- 21 सितंबर तक अदालत में हाजिर होने का आदेश
- नांदेड़ जिले के धर्माबाद में मजिस्ट्रेट एनआर गजभिये ने की सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की एक अदालत ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और 14 अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इतना ही नहीं अदालत ने सभी आरोपियों को 21 सितंबर तक हाजिर होने का निर्देश भी दिया है। मामला नांदेड़ जिले के धर्माबाद में चल रहा था, जिसकी सुनवाई मजिस्ट्रेट एनआर गजभिये कर रहे थे।
Arrest warrant has been issued by Maharashtra's Dharmabad Court against Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu, AP irrigation minister and 14 others in connection with an agitation held by TDP in 2010 against the Maharashtra govt opposing the construction of Babhali project.
— ANI (@ANI) September 14, 2018
बता दें कि ये मामला महाराष्ट्र में बाबली परियोजना के जनदीक 2010 में विरोध प्रदर्शन करने का है। उस समय नायडू अविभाजित आंध्र प्रदेश में विपक्ष का नेतृत्व कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर पुणे जेल में डाल दिया गया था। नायडू इस बात का विरोध कर रहे थे कि महाराष्ट्र सरकार की इस परिजोजना से निचले हिस्सों में रहने वाले हजारों लोग प्रभावित होंगे। इस केस में उन्होंने जमानत नहीं करवाई थी, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था।
इन धाराओं के तहत दर्ज किया मामला
चंद्रबाबू नायडू के साथ प्रदर्शन कर रहे 14 लोगों के खिलाफ पुलिस ने 2010 में हथियार या अन्य तरीकों से नुकसान पहुंचाने, बल प्रयोग कर अपराध करने, जनसेवक के काम में बाधा पहुंचाने जैसी कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। नायडू के अलावा जिनके खिलाफ वारंट जारी हुआ है, उनमें राज्य जल संसाधन मंत्री देवीनेनी उमामहेश्वर राव, समाज कल्याण मंत्री एन आनंद बाबू, पूर्व विधायक कमलाकर भी शामिल हैं। कमलाकर ने हाल ही में तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी ज्वाइन कर ली है।

आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पेश की मिसाल, उठाएंगे रेप पीड़िता की पढ़ाई का खर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: आंध्र को विशेष दर्जा दिलाने की मांग को लेकर चंद्रबाबू नायडू की भूख हड़ताल खत्म
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में चंद्रबाबू नायडू की विपक्षी नेताओं से मुलाकात, कहीं 'थर्ड फ्रंट' तो नहीं वजह ?